जानें कैसे रामावतार जी, रामपुरा डाबड़ी ने पंच तत्त्व आश्रम में आयोजित पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर में हिस्सा लेकर सिर दर्द और दवाइयों से मुक्ति पाई। रामावतार जी को पहले रोज़ाना बहुत गोलियां लेनी पड़ती थीं, लेकिन इस शिविर में केवल पाँच दिन में ही उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिल गया।
यह बिटिया CA कर रही है लेकिन कितना दवाब इसके मन-मस्तिष्क में चल रहा था? जानिए पंच तत्त्व आश्रम में पांच दिवसीय सेवापैथी शिविर में भाग लेने के बाद के बाद कैसे छूमंतर हुआ इनका मानसिक तनाव
हम आधुनिक बनने के चक्कर में अपने जीवन मूल्यों से कितना दूर हो गए हैं की हमें यह विश्वास ही नही होता की आज के निजी स्वार्थ पूर्ति के युग में ऐसा भी एक परिवार है जो नि:शुल्क, नि:स्वार्थ सेवा भाव से समाज को बिना किसी दवाई के रोग मुक्त करने के प्रयास में प्रगतिशील हैं।
पंचतत्व में आने के बाद सोच में बदलाव आया है और नयी दिशा मिली है और मानसिक रूप से मजबूती आयी है। समय को किस तरह मैनेज करना है यह पता लगा है। बहुत अच्छा अनुभव रहा है
क्या आप डायबिटीज या शुगर की दवाइयों और इंसुलिन से परेशान हैं? जानिए कैसे सिर्फ 4 दिनों में बिना किसी दवाई के अपने शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है और कैसे आप अपने नियमित खाने-पीने की आदतों के साथ ही अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।
63-64, Prabhat colony, Vijaybari, Path no. 7, Sikar road, Jaipur
Phone: +91 7737777128
