सेवापैथी (Sevapathy)

सेवापैथी साधना परिचय

सेवापैथी एक ऐसी तकनीक है जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा, प्राकृतिक आहार तथा हमारी भावना द्वारा समस्त प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक रोगों का उपचार तथा निवारण किया जाता है। सेवापैथी साधना श्री सी. एम. बीजाका जी एवं डॉ. मोहित बीजाका जी के जीवन के गहरे अनुभव एवं प्रयोगों तथा योग-ध्यान साधना, प्राकृतिक एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति जिनमें विभिन्न योगाचार्य एवं चिकित्सा क्षेत्र के विशिष्ठ चिकित्सकों, प्रमुख सेवा आश्रमों, धार्मिक- सामाजिक संस्थानों आदि के माध्यम से प्राप्त ज्ञान तथा अनुभव सम्मिलित है।

शुद्धि ज्ञान :–

शुद्धि – पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर में रोगी साधकों को तन, मन तथा धन  की शुद्धि के बारे में ज्ञान, विज्ञान एवं धर्म सम्मत नियमों के आधार पर शुद्धि क्रिया का परिचय एवं अभ्यास करवाया जाता है।

भोजन ज्ञान :–

सेवापैथी के द्वितीय महत्वपूर्ण विषय आहार अर्थात भोजन के प्रति हमारी लोक प्रचलित मान्यता जिसके बारे में हमने पढ़ या सुन रखा है कि भोजन सात्विक, राजसिक एवं तामसिक तीन प्रकार का होता है, लेकिन जो हमने पढ़ा या सुना है क्या कभी उसके बारे में हमने इनके गहरे अर्थ को जाना है? सेवापैथी द्वारा हमें प्राकृतिक भोजन के प्रति हमारी धारणा तथा प्राकृतिक भोजन का हमारे शरीर, मन, बुद्धि पर होने वाले प्रभावों से रोगों में प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में सिखाया जाता है।

भावना / सोच :–

सेवापैथी के अंतिम चरण में हमें भावना के द्वारा सेवा, समर्पण, आनन्द कैसे हमारे जीवन में आ सके तथा जीवन पर्यंत हम आनंद को प्राप्त हो सकें इसके बारे में सिखाया जाता है। भावना का कितना गहरा प्रभाव हमारे संपूर्ण जीवन तथा जीवन के पश्चात सूक्ष्म जगत में भी रहता है तथा कैसे हम उससे प्रभावित होते रहते हैं इसके बारे में बताया तथा सिखाया जाता है।

Call Now Button